Master Class 12|तुरंत उपाय मिले, ये हमारे मन की सुखद कल्पना है| shreetara
Update: 2024-02-19
Description
हमें अपने प्रश्नों ,अपनी समस्याओं के उत्तर नहीं बल्कि ऐसे उपाय चाहिएं, जिसके बाद हमें अपने वो प्रश्न किसी और से पूछने ना पड़ें। हमें उत्तर तो बहुत मिल जाते हैं, पर हमारे प्रश्न मिटते नहीं। असली उत्तर या उपाय वही है, जो हमारे सारे प्रश्नों को गिरा दे। यह तभी मुमकिन है, जब हमारी सारी समस्याएं सुलझ जाएं। इन सबको जानने के लिए सुनिए ---
Comments
In Channel